उत्तर प्रदेश में योगी राज में बिजली विभाग की कारस्तानी आप आए दिन सुनते रहते हैं। बिजली विभाग ने एक और कारस्तानी की है। हापुड़ जिले के चमरी गांव में बिजली विभाग ने एक गरीब परिवार को बिजली का तगड़ झटका दिया है। विभाग ने परिवार को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिल थमा दिया है। जैसे ही परिवार को बिल के बारे में पता चला उनके होश उड़ गए। गरीब परिवार को 128 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमाने के बाद विभाग उनकी सुनवाई भी नही कर रहा है। ऐसे में परिवार बेहद परेशान है।
बिजली विभाग ने परिवार का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 128 करोड़ रुपये का बिजली का बिल मिलने के बाद परिवार ने कहा, “हम इतना पैसा कैसे चुकाएंगे? जब हम इस मामले की शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचे तो हमसे कहा गया कि जब तक 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिल नहीं चुकाते तब तक बिजली का कनेक्शन नहीं चालू किया जाएगा।”
जब यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिल के पीछे तकनीकी दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़त परिवार हमें बिल की कॉपी देगा तो हम इसे तकनीकी रूप से ठीक कराने के बाद उन्हें सही बिल मुहैया कराएंगे। सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि इतना बिजली का बिल आना कोई बड़ी बात नहीं है। तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं।
मालूम हो कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वहां पर बिजली के जो दाम हैं, उसकी तुलना में दिल्ली में बिजली के दाम काफी कम हैं. उत्तर प्रदेश में एक तो पहले से ही बिजली के दाम बहुत ज्यादा है. इसके बावजूद योगी सरकार बिजली के दामों को और 25 फीसदी बढ़ाने जा रही है. एक समाचार के माध्यम से मुझे पता चला कि सरकार ने विभाग को लिखा है कि नोएडा से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए