लोकसभा चुनाव के बाद से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आ रहे हैं। उनके अपने दल के नेताओं को भी नहीं पता है कि तेजस्वी कहां हैं। उनके लापता होने पर अब विपक्ष भी सवाल उठाने लगा है। वहीं मुजफ्फरपुर में उनके लापता होने के होर्डिंग्स और पोस्टर लगे हैं। जिस पर लिखा है कि तेजस्वी यादव को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर को खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले तमन्ना हाशमी के नाम के शख्स ने मुजफ्फरपुर में पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है, “नेती प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपए का नकद ईनाम। नोट- 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं।”
वहीं तेजस्वी यादव कहां इसको लेकर गुरुवार को आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अहम बयान दिया है। संसद पहुंचे मनोज झा ने गुरुवार को बताया, “हमारे नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वर्तमान में वह दिल्ली में हैं।’ बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही तेजस्वी की चुप्पी को लेकर पूछे गए सवाल पर आरजेडी के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, “उन्हें नहीं पता कि वह शायद अभी यहां हैं, या नहीं हैं, पता करना चाहिए। हमको नहीं जानकारी है हम यहां हैं। लेकिन हम अनुमान लगाते हैं कि वर्ल्ड कप चल रहा है ना क्रिकेट का वो देखने गए हों। लेकिन इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं।”
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार ने आतंक मचाया हुआ है। मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में इस बीमारी का ज्यादा असर है। हालांकि, इतने गंभीर मामले में अभी तक ना तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कोई ट्वीट आया है और ना ही उन्होंने कोई बयान ही जारी किया है। यही नहीं ट्विटर अकाउंट पर भी नजर डालें तो उनका आखिरी ट्वीट 11 जून का है, जिसमें उन्होंने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाले आरजेडी नेता ने बच्चों की मौत के इतने गंभीर मामले में कोई ट्वीट नहीं किया है।