दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने के चलते सीपीसी ने सिफारिश की थी कि अगले दो दिनों दिल्ली के स्कूलों को बंद रखा जाए। ऐसे में अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने लिखा कि- उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों (गुरुवार व शुक्रवार) के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। बता दें कि नोएडा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।
इधर एनसीआर की बात करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद रखने का प्रशासन ने आदेश दे दिया है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि 12वीं तक के स्कूल 14 एवं 15 नवंबर को प्रदूषण के कारण बंद रहेंगे। वहीं गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि अगले दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करवाने के आदेश जल्द स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। इधर गाजियाबाद में भी प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण के कारण 12वीं तक के स्कूलों में दो दिन की अवकाश की घोषणा की है। फरीदाबाद में भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय प्रशासन ने लिया है।