पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची है। पाक मीडिया के अनुसार तोशखाना मामले में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित आवास पर रविवार को पुलिस पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, अगली कार्रवाई कोर्ट के आदेश के आधार पर की जाएगी। इस्लामाबाद पुलिस के पास गिरफ्तारी वारंट है। पुलिस के मुताबिक, जब एसपी और पुलिस टीमें इमरान के घर पहुंचीं तो वे वहां कमरे में नहीं मिले। बताते चलें कि कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि इमरान को 7 मार्च तक पेश किया जाए।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब से सत्ता छोड़ी है, तभी से वे सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ सरकार के पीछे पड़े हुए हैं। वे लगातार सरकार के विरोध में रैलियां कर रहे हैं। एक रोड शो के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस कारण वे आगे रैलियां नहीं कर पाए। उन पर जेल जाने की तलवार भी लटकी। लेकिन वे सरकार का लगातार विरोध करते रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब से सत्ता छोड़ी है, तभी से वे सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ सरकार के पीछे पड़े हुए हैं। वे लगातार सरकार के विरोध में रैलियां कर रहे हैं। एक रोड शो के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस कारण वे आगे रैलियां नहीं कर पाए। उन पर जेल जाने की तलवार भी लटकी। लेकिन वे सरकार का लगातार विरोध करते रहे हैं।