पंजाब में पुलिस ने अमृतपाल सिंह और ‘वारिस पंजाब के’ व उनके समर्थकों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया हुआ है। अमृतपाल के 78 समर्थको को विभिन्न जगहों से गिरफ़्तार किया गया है।
शनिवार शाम इस तरह की खबरें आईं थीं कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है लेकिन अब पंजाब पुलिस ने ऐसी खबरों को गलत बताया है। इस ऑपरेशन के दौरान .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस समेत कुल नौ हथियार बरामद किए गए हैं।
अमृतपाल सिंह के सर्च ऑपरेशन के बीच पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी भी दी गई है कि पंजाब में इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई हैं। साथ ही SMS की सुविधा भी बंद की गई है। साथ ही पंजाब के कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के पर पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सूत्रों के अनुसार यह खबर थी कि अमृतपाल सिंह को जालंधर से हिरासत में ले लिया है। अमृतपाल सिंह पर ऐक्शन के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में इंटरनेट बैन कर दिया है। पूरे पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश हैं।