नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार की तारीफ की है। बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किया गया और प्रदेश को केंद्र शासित राज्य बनाया गया है, यह सरकार का साहसिक कदम है। रामदेव ने इसके साथ ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान ने जिस कश्मीर के हिस्से पर कब्जा कर रखा है कि उसका भारत में कैसे विलय किया जाए।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रगति हो ताकि भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका, चीन, जापान देशों से बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है।
बाबा रामदेव बुधवार की शाम वृंदावन के वात्सल्य ग्राम पहुंचे। उन्होंने यहां साध्वी ऋतम्भरा से मुलाकात की। इसके पूर्व रमणरेती आश्रम में आयोजित विभिन्न समुदाय के संत, महात्मा और सिख गुरुओं के संगम में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक जितने सिखों के हैं, उतने ही वैष्णवों व अन्य समुदाय के हैं। इस समागम में पंजाब से आए संत हरनाम ने कहा कि गुरुवाणी में ऋषि मुनियों की परंपरा समाहित है और यह समाज का मार्गदर्शन करता है।