लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘जन आवाज’ का नाम दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। इस घोषणापत्र में ‘न्याय योजना’ और किसानों के लिए अलग से बजट जैसे कई वादे किए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए सारे वादे पूरे किए जांएगे। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र देश की जनता के मन की बात है, हमारे मन की नहीं। घोषणापत्र जारी करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए।
राहुल गांधी से बांटने वाली राजनीति और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर भी सवाल किए गए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव ‘न्याय योजना’, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर ही लड़ा जा रहा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौकीदार इन मुद्दों से छुप सकता है लेकिन भाग नहीं सकता और यह चुनाव इन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की जरूरत है, न्याय की जरूरत है, महिलाओं की सुरक्षा की जरूरत है। बाकि बातों का कोई मायने नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी असली मुद्दों से छुपने के लिए बेकार की बातें कर रहे हैं। इसलिए असली मुद्दों पर बात और उसपर डीबेट नहीं करना चाहते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई कुछ कहे लेकिन चुनाव का असली मुद्दा रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार है और लोग इसी मु्द्दे पर अपना वोट डालेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जब पूछा गया कि ‘न्याय योजना’ के बारे में बीजेपी का कहना है यह संभव नहीं है तो वो बोले कि, ये बीजेपी के लिए संभव नहीं है लेकिन हम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मनरेगा और किसानों की कर्ज माफी को भी संभव नहीं बताया था, हमने उसे संभव करके दिखाया और अब न्याय योजना को भी संभव करके दिखाएंगे।
Cephalexin Alcohol Use Zithromax Annostus Xenical Vrai Acheter
Where Can I Buy Online Fluoxetine Without Rx viagra dapoxetine online purchase 259 Lawrence Walter Pharmacy Canada Propecia Primario Kamagra Oral Jelly Europe
Viagra Rezeptfrei Serios generic cialis Maximum Dose Amoxicillin Stendra Tablets Medicine Viagra Shop Billig
Cod Online Macrobid Macrodantin Price cheapest cialis Does Amoxicillin Cure Pink Eye Prezzi Del Viagra
Cialis Generico Receta Buy Metronidazole For Cheap wheretobuylevitrapills Propecia Cost Over Time Generic Levitra Professional Achat De Cialis Non Generique
Viagra Hausarzt Oder Urologe Buy Erection Pack Commander Cialis Prix Discount cialis no prescription Viagra Order On Line