आजकल केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यूं तो साल 2014 के बाद से ही मोदी सरकार के चर्चे चल रहे हैं लेकिन अब वह अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से चर्चा में आ रहे हैं। दरअसल एक वक्त पर पूरे भारत में मोदी मैजिक और मोदी लहर छा जाने की खबरें आया करती थी। लेकिन अब यह माहौल पूरी तरह से विपरीत बन चुका है इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे निचले स्तर पर आ पहुंची है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की हरकतों की वजह से अब साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार का आना ना के बराबर लग रहा है। हाल ही में सीएमओ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

दरअसल पीएमओ के अधिकारिक हैंडल से यह ट्वीट किया गया कि मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या वह इसलिए लड़की हुई है झूठ पर झूठ हो रही है क्योंकि भाजपा सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है उसमें कोई ख्वाबों की मामा नहीं है क्रिश्चन मिशेल नहीं है क्या इसलिए वह न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है: पीएम
पीएमओ द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने भी एक ऐसा ट्वीट किया। जिसने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी हैं। तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट में लिखा है कि यह पीएमओ का हैंडल है पीएमओ द्वारा सीबीआई आरबीआई जैसे तमाम संस्थानों को बर्बाद करने के बाद अब प्रधानमंत्री के भाषण का प्रचार करने का ठेका मिला है।
इस मामले में सोशल मीडिया यूजर बीजेपी को लेकर काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कुछ लोग बीजेपी के पक्ष में तो कुछ उनके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं।