नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र में विपक्ष के द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में गुरुवार (12 अप्रैल) को दिनभर का उपवास रखेंगे। पूरे देश में भाजपा के सांसद और नेता भी अनशन पर बैठेंगे। पीएम मोदी के इस उपवास पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अनशन को ड्रामा बताया है।
उन्होंने ट्वीट के ज़रिए कहा, “वाह रे प्रधानमंत्री जी पहले अपने सहयोगी दल TDP से किये गये वादे को आप पूरा नहीं करते कावेरी, सीलिंग, पेपर लीक पर ख़ामोश रहते हैं लेकिन संसद बाधित होती है तो आप आधे दिन के “अनशन का ड्रामा” करने आ जाते हैं। धन्य हैं आप मोदी जी”। इसके साथ ही आप नेता ने मीडिया पर भी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “TV वालों तैयार, मोदी जी आधे दिन के अनशन का भारी त्याग और बलिदान करने जा रहे हैं, कब रोयेंगे, कब हंसेंगे, कब भावुक होंगे, एक भी ऐक्शन छूटना नहीं चाहिये। वरना नौकरी गई”। पीएम मोदी के इस उपवास को दलित उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए उपवास के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों की मानें तो बीजेपी इस उपवास के ज़रिए शक्तिप्रदर्शन करना चाहती है।