नई दिल्ली: प्रियंका राहुल गांधी ने बुधवार को गांधी परिवार के गढ़ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को सत्ता मिलती है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। नेहरु-गांधी परिवार के सदस्य द्वारा पहली बार ऐसा बयान आया है। उनके इस बयान के बादअन्य पार्टियों की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है, देखना दिलचस्प है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्षी दलों से पूछ रही है कि पीएम मोदी के खिलाफ उनका पीएम कौन होगा?
‘सरकार बनने पर राहुल होंगे पीएम’
प्रियंका गांधी राहुल गांधी के प्रचार के लिए अमेठी दौरे पर हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ये बयान दिया। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और राहुल पीएम बनेंगे। विपक्षी दल सरकार बनने पर राहुल को पीएम बनाने के मुद्दे पर बंटे हुए हैं। राहुल गांधी ने भी अपनी महत्वाकांक्षाओं को अभी तक साझा नहीं किया है। इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास खुद के लिए अभी ये विजन नहीं है।
डीएमके के एमके स्टालिन, आरजेडी के तेजस्वी यादव और जेडी (एस) के देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी जैसे कुछ विपक्षी नेताओं ने घोषणा की है कि वे राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहते हैंय़ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और शरद पवार के अलावा अन्य ने अभी तक समर्थन नहीं दिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि आम चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर कोई भी निर्णय विपक्षी दलों की बैठक में लिया जाना चाहिए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा कि पीएम उम्मीदवार पर तत्काल बहस की जरूरत नहीं है।
प्रियंका गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल और प्रियंका केवल चुनाव के समय ही मदिरों में जाते हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘उन्हें कैसे पता कि मैं कहां और कब जाती हूं? वो कैसे जानते हैं कि जब चुनाव का समय नहीं होता तो मैं नहीं जाती?