नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक के रिलीज पर संकट बरकरार है। कई राजनीतिक दलों की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के रिलीज पर रोक लगा दी थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को चुनाव आयोग की टीम ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ भी देखी थी। जबकि विवेक ओबेरॉय अभिनीत इस फिल्म को लेकर मचे घमासान के बीच चुनाव आयोग का बयान आया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी राय में पीएम मोदी की बायोपिक को 19 मई तक रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि फिल्म के रिलीज में देरी से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद मिलेगी। चुनाव आयोग ने फिल्म के बैन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब भी दाखिल किया था।
चुनाव आयोग के फिल्म पर बैन के फैसले के खिलाफ निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका पर आदेश दिया था कि आयोग फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देखें और फिर ये फैसला ले कि इसे बैन किया जाना चाहिए या नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है।
शीर्ष अदालत को सौंपी गई निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट से वाकिफ एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी कि जिन अधिकारियों ने यह फिल्म देखी है, उनका मानना है कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो एक विशेष राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
मालूम हो कि सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने आयोग से इस रिपोर्ट को फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ साझा करने का निर्देश दिया। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिलने के बाद भी फिल्म की रिलीज को रोकने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर ने शीर्ष अदालत का रुख किया है।
Propecia Efectos Secundarios Viagra Online Expressversand Amoxicillin For Chlymidia Reosto Cialis Generico 5 Mg Prezzo
Who Will Deliver Cialis Fast Viagra Legal Kaufen Schweiz Tadalis Sx Soft And Generique viagra Generic Cialis Cialis 5 Mg Benefici Priligy Prescrizione Medica
Cialis Stomaco Vuoto O Pieno Best Price Kamagera No Rx Comprare Cialis Online In Italia order cialis online Buy Ramapril Without Prescription