नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा हर दिन एक लाख के करीब तक पहुंच गया है, कोविड-19 मामलों की स्थिति पर पीएम मोदी ने हाई लेवल बैठक की, इस बैठक में कोविड-19 से जुड़े मुद्दों और टीकाकरण पर चर्चा हुई.
देश में कोविड-19 संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं, इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 सितंबर के बाद से कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं, 18 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे, आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है, देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5,54 प्रतिशत है, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93,14 प्रतिशत रह गई है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 लोग संक्रमित थे जो संक्रमण के कुल मामलों का 1,25 प्रतिशत था, आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1,16,29,289 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1,32 प्रतिशत है.