नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के दौरान रिलीज डेट को लेकर विवादों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई की थी। विवेक ओबरॉय की इस फिल्म ने वीकेंड पर बेहतर कलेक्शन किया है। दूसरे दिन फिल्म ने 3.76 करोड़ की कमाई की जबकि तीसरे दिन 5.12 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है।
फिल्म ने तीन दिन में 11.76 करोड़ रुपए कमाए
इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 11.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जबकि चौथे दिन सोमवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ रहने की उम्मीद है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान इस फिल्म के रिलीज को लेकर विवाद हुआ हो गया था।
कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इस फिल्म के रिलीज का लगातार विरोध हो रहा था। पहले फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, फिर इसकी रिलीज डेट 11 अप्रैल की गई। चुनाव आयोग के बाद मामला कोर्ट भी पहुंचा लेकिन वहां से हरी झंडी मिल गई लेकिन अंत में चुनाव आयोग ने इसे पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बैन कर दिया था।
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल यानी की नरेंद्र मोदी का रोल विवेक ओबरॉय ने निभाया है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की शुरूआत उम्मीद से बेहतर रही। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं और मनोज जोशी अमित शाह की भूमिका में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में की गई है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट भी नजर आएंगे। फिल्म को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ के डायरेक्टर ओमंग कुमार इसके निर्देशक हैं, एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय इसके प्रोड्यूसर हैं।