ईरान परमाणु समझौते को लेकर उठे सवालों के बाद उसे बरकरार या रद्द करने को लेकर इस्राइल अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालिया घटनाक्रम की जानकारी उपबल्ध करवाई है। नेतन्याहू के मीडिया सलाहकार की ओर से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि इस्राइली प्रधानमंत्री ने तीन अहम अंतरराष्ट्रीय नेताओं मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बात की।
प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि नेतन्याहू ने विश्व नेताओं के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने ईरान के परमाणु संग्रह के संबंध में महत्वपूर्ण सामग्री का खुलासा किया है। नेतन्याहू ने पहले मीडिया को बताया था कि वह 100,000 से ज्यादा दस्तावेज साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों को इस्राइल की जासूस एजेंसी मोसाद ने तेहरान के एक गोदाम से हासिल किया। इन दस्तावेजों से परमाणु हथियार एकत्रित करने के लिए पूर्व में ईरान के गुप्त प्रयास कथित तौर पर साबित होते हैं।
नेतन्याहू ने येरुशलम में अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने कहा कि वे दस्तावेजों को देखना चाहते हैं। उनकी यह जानने में काफी रुचि है कि हमने क्या खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि लंदन, पेरिस और बर्लिन से खुफिया पेशेवर इस्राइल द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों का विश्लेषण करने इस सप्ताह येरुशलम आ रहे हैं।
इस्राइली प्रधानमंत्री ने मोसाद द्वारा हासिल दस्तावेजों पर जानकारी देने के लिए सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बात की थी। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने पुतिन से कहा कि सामग्री देखने के लिए उनका स्वागत है। मैंने चीन और अमानो (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख) को भी आमंत्रित किया है।
Best Buy Worldwide Amoxicilina Viagra Rezeptfrei Potenzmittel Amoxicillin And Nursing Baby cialis Kmonlinepharmacy Cialis E O Viagra Comprar Pastillas Cialis
Worldwide Cod Hydrochlorothiazide In Internet Mastercard Cialis Acheter En Pharmacie online pharmacy Prices Of Viagra Levitra 10 Mg Contraindicaciones
Buy Cheap Priligy Online Uk Canadian Drugs No Script viagra Meglio Viagra Cialis O Levitra