नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले में चुप्पी तोड़ दी है उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओँ से पूरा देश शर्मसार है। बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा. न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा है कि बीते 2 दिनो से जो घटनायें चर्चा में हैं वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक हैं। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाकर कहता हूँ कि कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, पीड़ितों के साथ न्याय होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे समाज की इस गंभीर बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा।
गौरतलब है की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कठुआ और उन्नाव के रेप मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक एक बार भी चुप्पी न तोड़ने पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि इन मामलों पर मोदी जी ने जो खामोशी साध रखी है वो अस्वीकार्य है। इस कड़ी में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट कर पीएम मोदी से दो सवाल भी पूछे हैं।
राहुल ने ट्वीट किया है कि मिस्टर प्राइममिनिस्टर आपकी चुप्पी को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आप महिलाओं और बच्चों पर लगातार बढ़ रही हिंसा के बारे में क्या सोचते हैं? आरोपी बलात्कारियों और हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है? भारत इंतजार कर रहा है।’