नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान में अब केवल 10 दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे नेताओं ने अपना प्रचार तेज किया है तो वहीं, विपक्षी दलों पर उनके हमले भी तेज हो रहे हैं। इस दौरान कई नेताओं के विवादित बयान भी चर्चा का विषय रहे हैं। अब, एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता माजिद मेमन ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
एएनआई न्यूज से बातचीत में एनसीपी नेता माजिद मेमन ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। माजिद मेमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री भी एक अनपढ़, जाहिल और रास्ते चलने वाले आदमी की तरह बात करते हैं। वे इतने बड़े पद पर बैठे हैं, उनका पद एक संवैधानिक पद है, उस संवैधानिक पद पर प्रधानमंत्री रास्ते में नहीं चुना जाता।
माजिद बीजेपी के उस तंज का जवाब दे रहे थे जिसमें अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक ने तंज कसते हुए पूछा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार कौन है। माजिद ने कहा कि हर क्षेत्र से एक सांसद चुना जाता है जो मिलकर प्रधानमंत्री का चुनाव करता है, यही संवैधानिक प्रक्रिया है। बहुमत के बाद ही कोई प्रधानमंत्री चुना जाता है।
माजिद मेमन पहले भी पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था वे बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में होने पहुंचे थे। माजिद मेमन ने कहा था, ‘पीएम मोदी बोहरा समुदाय के पास इस विचार से गए कि शायद मुसलमानों को रिझा लिया जाएगा, लेकिन वे ना इधर के रहेंगे और ना उधर के। ये धोबी के कुत्ते वाली बात हो जाती है।’ माजिद मेमन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी हालत ऐसी है कि जहां वे कट्टर हिंदूवाद से थोड़ा सा हटते हैं, वीएचपी और आरएसएस की तरफ से उनका गिरेबान पकड़ा जाता है।