नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के मुद्दे के पीछे केंद्र की एनडीए सरकार देश को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर चुनावी फायदा उठा रही है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद की आड़ में अपनी सरकार की नाकामियों को छिपा रहे हैं।
लखनऊ में मायावती ने कहा, देश के लोग हाल की आतंकी घटनाओं से आहत हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर देश में चिंता की भावना है, लोग दुखी हैं। इसी माहौल की आड़ में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कमियों को छुपाना चाह रहे हैं। लगातार इस तरह की घटनाओं से अलग मोदी अपने बूथ को मजबूत कर रहे हैं। सरहद पर जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसकी आड़ में बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है।
मायावती ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हार सामने दिख रही है। खासतौर से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के साथ आने के बाद भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं। ऐसे में वो अपनीनाकामियां को छुपाने का जरिया देख रहे हैं।
मालूम हो कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद बीजेपी खुद को थोडा असहज महसूस कर रही है । यूपी के बाद मायावती और अखिलेश ने उत्तराखंड व मध्यप्रदेश में भी गठबंधन किया है। हाल ही में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के मुकाबले इस बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिसको देखते हुए ये अब लोकसभा में भी हाथ आजमा रहे हैं।
Climen No Prescription viagra online Generique Cialis En France Canada Pharmacy Online Viagra Soft Tabs Online
Find Cheapeast Elocon 5g Worldwide Website Saturday Delivery Forum site achat cialis cialis online Acheter Kamagra Canada
Cialis Online Malaysia vardenafil bestellen Propecia Wirksamkeit Donde Comprar Xenical En Usa
Acquisto Cialis Con Postepay Tinidazole Over The Counter online cialis Propecia Mercola Acetylcholine
Cialis Farmaco Equivalente Zithromax Chlamydia Treatment Where Can I Buy Cheap Flagyl In Carrollton cialis 20mg price at walmart Cialis 20 Mg Price