भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के कथित संबंधों को लेकर राहुल गांधी ने करारा प्रहार किया। वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह बहुत ताकतवर हैं। लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि नरेंद्र मोदी वह आखिरी चीज होंगे, जिनसे मैं डरूंगा।
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि मेरे शब्दों को रिकॉर्ड पर जाने दिया जाएगा। देश के पीएम सीधे तौर पर मेरा अपमान करते हैं लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं। ये मेरा अपमान है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सत्ता में आने के बाद अदानी की संपत्ति में अचानक वृद्धि की ओर इशारा करते हुए उनके मोदी के साथ संबंधों पर सवाल उठाया था। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में असंसदीय और आपत्तिजनक बयान देने के लिए विशेषाधिकार हनन नोटिस में कांग्रेस नेता से जवाब मांगा गया है।
वहीं राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ नोटिस देने वाले निशिकांत दुबे के मुताबिक कांग्रेस सांसद के सामने अपनी संसद सदस्यता बचाने का अब सिर्फ एक ही तरीका बचा है। और वो ये कि वे अपने भाषण में कही गई बातों के लिए सरेआम माफी मांग लें।
उल्लेखनीय है कि हाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल के संबोधन का एक बड़ा हिस्सा सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था।