नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
मोदी ने मंगलवार को देश में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं तथा स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की स्थिति की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे अधिकारप्राप्त समूह ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि कोविड प्रबंधन के संबंध में विशिष्ट दिशानिर्देश और रणनीति राज्यों में संबंधित एजेंसियों द्वारा ठीक से लागू किये जाने की आवश्यकता है।