गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को PM मोदी ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस बार के डिफेंस एक्सपो में दुनिया रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखेगी। एक से बढ़कर एक मारक हथियार, रक्षा के साजो-सामान जिसके लिए कभी हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, वो अब अपने देश बनने लगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया है। हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है। ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस एक्सपो का यह आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है। इसमें राष्ट्र का विकास भी है, राज्यों का सहभाग भी है। इसमें युवा शक्ति भी है, युवा सपने भी हैं। इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है और मित्र देशों के लिए सहयोग के अवसर भी हैं।
बता दें कि इसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह-सुबह प्रधानमंत्री उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ के आध्यात्मिक स्थलों पर जाएंगे, जहां वह लगभग 3500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम केदारनाथ मंदिर के साथ-साथ बद्रीनाथ मंदिर में भी दर्शन और पूजा करेंगे।