प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय नेपाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी की नेपाल यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत मंदिर दर्शन से की। मुक्तिनाथ मंदिर के बाद पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की।
पीएम मोदी का ये चौथा नेपाल दौरा है। जहाँ भारत में पीएम मोदी के इस नेपाल दौरे की काफी चर्चा है। वहीँ नेपाल में पीएम मोदी में सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गए हैं।
नेपाल के लोगों ने पीएम मोदी को साल 2015 की सीमा नाकेबंदी की याद दिलाई और साथ ही माफी मांगने की उनसे मांग की।
मोदी के शुक्रवार को यहां पहुंचने पर नेपाली सोशल मीडिया पर हैशटैग ModiNotWelcomeInNepal ट्रेंड कर रहा है।
इस हैशटैग में लोगों ने पीएम मोदी को भारत द्वारा की गई नाकेबंदी की याद दिलाई, जब नेपाल 2015 भूकंप की आपदा से उबर ही रहा था।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने मोदी से सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक 135 दिन लंबी नाकेबंदी के लिए मोदी से माफी की मांग की, जिस वजह से नेपाल की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई थी। नेपाल में यूरोपीय संघ के पूर्व राजदूत रेंन्सजे टीरिंक ने एक फोटो पोस्ट कर इस बहस को और हवा दे दी। इस फोटो में तेल भरवाने के लिए कार और मोटरसाइकिल की लंबी कतार देखी जा सकती है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ था, ‘इस तस्वीर को भूलना काफी मुश्किल है।’
शैलेश एम. पोखराल ने ट्विटर किया, “माफ कीजिएगा, श्रीमान मोदी हम नाकेबंदी को नहीं भूले हैं। हम लोग आपका स्वागत नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम भारत-विरोधी हैं। हमलोग भारतीय लोगों के साथ हैं, लेकिन भारत सरकार द्वारा नेपाल के लिए नाकेबंदी की कार्रवाई की निंदा करते हैं।”
एक और उपयोगकर्ता बिनोद खनल ने लिखा, “श्रीमान मोदी नेपाली राजनेता आपका नेपाल में स्वागत करेंगे, लेकिन नेपाली लोग कभी नहीं!!”