लंदन: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान वहां से तिरंगे को फाड़ने की खबर सामने आ रही है। दरअसल पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर उन्हें कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है।
इससे पहले भी लोगों के विरोध की खबरे देखने को मिली हैं और पीएम मोदी के विरोध में मोदी नॉट वेलकम के पोस्टर लगाए गए थे।
खबर के मुताबिक, भारत में कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ समूह उस समय उग्र हो गए जब सभी 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में से तिरंगे को फाड़ दिया गया। ‘फ्लैग पोल’ पर लगा भारतीय तिरंगा फाड़े जाने के बाद पार्लियामेंट स्क्वायर पर कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे।
दरअसल द्विपक्षीय और चोगम वार्ता के लिए लंदन आये प्रधानमंत्री मोदी ने जब अपनी ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा मे से मुलाकात की तब वहां प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन चल रहा रहा था।
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन पार्लियामेंट स्क्वायर में एक छोटे से समूह की ओर से उठाए गए कदम से हम निराश हैं।
इस मामले में भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की पीएम मोदी की इस यात्रा के सम्बन्ध में हमने ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है और उन्होंने घटना के लिए माफी मांगी है। हमने उन्हें आगाह किया था कि कुछ तत्व परेशानियां पैदा करेंगे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब तिरंगे को बदल दिया गया है।