नई दिल्ली : पीएम मोदी की ओर से मंगलवार को महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह पर चादर पेश की जाएगी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर पहुंचकर यह चादर पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गरीब नवाज के 809वें उर्स के मौके पर यह चादर उन्हें पेश की जा रही है, प्रधानमंत्री ने यह चादर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आज सौंप दी है, इस बार इस चादर का रंग गहरा पीला है, यह रंग अपने आप में सूफीयत का संदेश देता है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास न केवल बोलते हैं, बल्कि उसे जीवन में उतारते भी हैं, वो एकमात्र गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार चादर पेश की है.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
नकवी ने कहा कि अभी देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री भाईचारे, शांति का संदेश और सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं, प्रधानमंत्री की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने पहली बार 2015 में चादर पेश की थी, पीएम मोदी ने सातवीं बार प्रसिद्ध दरगाह पर चादर पेश की है.