नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण से पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने विरोधी दलों पर हमले तेज कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी और राफेल डील को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, जबकि बादलों और रडार वाले बयान पर तंज भी किया।
सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के लोग गलतियों से सीखते हैं। पीएम मोदी गलती से सीखना तो दूर, गलती पहचानते ही नहीं। पूरा देश नोटबंदी को गलती मान रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने इसे अभी तक नहीं स्वीकारा। राहुल गांधी ने ये दावा भी किया कि नोटबंदी से पहले पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को रेस कोर्स रोड में कमरे में बंद कर दिया था।
पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर भी राहुल गांधी ने तंज किया और कहा कि पीएम में इतना ज्ञान है कि उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा कि घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा, रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा, जिनको समझ आता है उनकी नहीं सुनते, बस अपनी ही दुनिया में हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी प्रेस वार्ता नहीं करते हैं। लेकिन उनसे इंटरव्यू के दौरान आम कैसे खाए जाते हैं, ये सवाल पूछे जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जो वादे पीएम मोदी ने पिछली बार किए थे, अब वो उन पर बात भी नहीं कर सकते। क्योंकि, काम हुआ ही नहीं। राहुल ने कहा, ‘मैं पार्टी के वरिष्ठ लोगों से गले लगता हूँ, क्योंकि वो अनुभवी हैं, उनके पास ज्ञान है। जबकि, मोदी जी अपने गुरु आडवाणी जी की तरफ देखते तक नहीं, पीठ फेरकर खड़े हो जाते हैं। हमें अनुभव से सीखना चाहिए।