मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जोरों शोरों से जुट गई है। इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया यहां एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के कल्याण की बात कही है।
पीएम मोदी का कहना है कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है। उनका कल्याण करना सिर्फ सरकार के लिए ही नहीं बल्कि इस देश के लिए भी प्राथमिकता है इस मौके पर पीएम मोदी ने बीजेपी को किसानों के लिए सबसे अनुकूल सरकार करार दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी जैसी नहीं है जो किसानों से सिर्फ दिखावटी प्यार करती है और उनके लिए असल में भलाई के कदम नहीं उठाती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार किसानों की परेशानियों को अच्छी तरह से सुनती है और उन्हें हल करने में जुटी है हमने यूपीए कार्यकाल में बढ़ी महंगाई पर काबू पाने के लिए बहुत काम किया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा है कि इससे पहले भारत में वीआईपी लोगों को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता था लेकिन आज का वक्त यूपीआई हो गया है जिसका मतलब है कि हमारे राज्य में सभी लोग उतने ही महत्वपूर्ण है जितने वीआईपी इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने वामदलों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा है कि केरल में इस वक्त सरकार 2 मॉडल से चल रही है। पहला है कांग्रेस मॉडल और दूसरा एवं दलों का मॉडल। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुदकुशी करने वाले वेणुगोपाल के बारे में भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि वह सबके लिए भी बहुत दुखद समाचार है। इसी कारण बीजेपी को केरल में बंद का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस घटना से सीख लेने की बात कही है और उनसे ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के आदेश जारी किए हैं।