नई दिल्ली : केरल के दौरे पर पहुंचे के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में हुए गोल्ड स्कैम में सीएम कार्यालय की संलिप्तता ने दुनिया भर में मलयाली लोगों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचायी है.
जेपी नड्डा ने कहा कि ना केवल केरल बल्कि दुनिया भर में बसे मलयाली खुद को शर्मसार महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम अपनी क्रेडिबिलिटी खो चुके हैं, जांच चल रही है और इस मामले में और खुलासा होने पर कई मंत्री बेनकाब होंगे.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन
जेपी नड्डा ने कहा जहां तक विधानसभा चुनावों का सवाल है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि केरल के लोगों का समर्थन हमें मिलेगा, मौजूदा सरकार से लोग तंग आ चुके हैं, ये भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और केरल के लोगों का अपमान कर रही है.
बता दें कि केरल में गोल्ड स्मगलिंग केस सामने आने के बाद से विपक्षी दल लगातार सीएम पिनराई विजयन पर निशाना साधते रहे हैं, राज्य में आने वाली गर्मियों की शुरुआत में बंगाल, तमिलनाडु, असम के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं.
गोल्ड स्कैम केस में अभी तक केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कई लोगों की गिरफ्तारी की है, इनमें मुख्य नाम स्वप्ना सुरेश और एम शिवशंकर का है, स्वप्ना सुरेश केरल आईटी विभाग की एक हाई-प्रोफाइल कंसल्टेंट रही हैं.
दरअसल पांच जुलाई 2020 को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पहले से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यूएई से आया एक डिप्लोमेटिक सामान पकड़ा.
विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में जब उसे खोला गया तो उसमें घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों में भरा हुआ 30 किलो सोना मिला, इसका मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
बाद में अपने आप को वाणिज्य दूतावास का कर्मचारी बता कर उस सामान को लेने आए व्यक्ति सरित कुमार को कस्टम विभाग ने पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में सरित ने बताया कि वो लगभग एक साल पहले तक वाणिज्य दूतावास में बतौर जन संपर्क अधिकारी काम करते थे, लेकिन अब वो दूतावास के कर्मचारी नहीं हैं, वो दुबई में भी काम कर चुके हैं.