राजस्थान के पूर्व CM सचिन पायलट ने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने हमारे खिलाफ तमाम बातें कहते रहते हैं। वे हमें नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह रहे हैं तो इस पर जवाब देने का यह समय उचित नहीं है। यह समय भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने का है, अभी हम सब राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने में लगे हैं। भाजपा के खिलाफ एकजुट होना अधिक महत्वपूर्ण है।
पायलट ने कहा कि गहलोत मुझे निकम्मा, नाकारा और गद्दार और न जाने क्या-क्या कह रहे हैं, लेकिन ऐसी भाषा बोलना मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं रही। मेरा बार-बार नाम लेने, कीचड़ उछालने और आरोप-प्रत्यारोप करने से कोई फायदा नहीं होने वाला। मैंने अशोक गहलोत जी के आज के मेरे खिलाफ दिए हुए बयान देखे हैं। कोई नेता इतना अनुभव रखता हो, वरिष्ठ हो और जिसे पार्टी ने इतना कुछ दिया हो, उसके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता।
एक तरफ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में राहुल गांधी की यात्रा में सचिन पायलट और प्रियंका गांधी के साथ साथ चलने की तस्वीरें सामने आयी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर एक बार सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट विधायकों को लेकर सरकार को गिराने के लिए मानेसर गए थे और वह BJP से मिले हुए थे। ऐसे में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है।
वहीं, कांग्रेस ने गहलोत के इस बयान को भी गंभीरता से लिया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गहलाेत ने अपने युवा साथी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के मतभेद सुलझा लिए जाएंगे और इससे कांग्रेस मजबूत होगी, फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना ही सबका लक्ष्य है।