प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कार्यकारिणी की शनिवार को अहम बैठक हुई। लेकिन योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने इस बैठक पर सवाल उठाते हुए इसे संविधान विरोधी बताया है। मोहसिन रजा ने आगे कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड आतंकवाद समर्थक है। इसकी जांच कराई जाएगी कि आखिर इन्हें फंडिंग कौन कर रहा है।
मोहसिन रजा ने मुस्लिम लॉ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मुद्दे पर सुनवाई हो रही है और जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है, तो इस पर बैठक करने का क्या मतलब है? मंत्री ने आगे कहा कि राम मंदिर पर फैसले से पहले एक असंवैधानिक एनजीओ बैठक कर रहा है। ऐसे में इसके मकसद पर सवाल उठना लाजमी है।
दरअसल, शनिवार को लखनऊ के दारुल उलूम नदवा में AIMPLB की बैठक हुई, जिसमें मौलाना राबे हसन और खालिद राशिद फिरंगी महली मोजूद रहे। बैठक का सबसे अहम मुद्दा राम मंदिर-बाबरी मस्जिद रहा है। वहीं, मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ‘मस्जिद भी शहीद हुई और तैयाग भी हम करें।’