उत्तराखंड ने BJP नेता के पुत्र द्वारा हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज रविवार को भी आम जन का गुस्सा फूट पड़ा। लगातार सड़कों हाईवेज़ पर प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे पहले अंकिता के पिता और भाई ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले अंकिता को किसी भारी चीज से पीटा गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले, हालांकि रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है। अंकिता का परिवार AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। ऋषिकेश AIIMS में शनिवार को अंकिता का पोस्टमार्टम हुआ था।
अंकिता भंडारी के अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने शर्त रख दी है कि जब तक ऋषिकेश एम्स की ओर से फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है, तब तक अंकिता भंडारी के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। अंकिता के परिजनों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की बातचीत के बाद माना जा रहा था कि परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ है। सीएम धामी ने घटना के आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही थी।