नई दिल्ली। सोमवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि लो किसानों की कर्जमाफी पर झूठे दावे कर रहे हैं। उज्जैन में अपनी चुनावी सभा में राहुल ने मंच से एक पर्चा लहराते हुए कहा कि ये लिस्ट है, जिससे पता चलता है कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार के लोंगों का कर्ज भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने किया है लेकिन चौहान लगातार झूठ बोल रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी नहीं हुई है।
मंगलवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश में हैं। यहां वो आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। उज्जैन के अलावा नीमच और खंडवा में भी राहुल ने सभाएं कीं। बीते हफ्ते मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर में राहुल ने रैलियां की थीं और कहा था कि राज्य में जिन किसानों का कर्ज माफ हुआ है। उनमें शिवराज सिंह चौहान के भाई राहित सिंह और चाचा के लड़के भी शामिल हैं। इसके बाद शिवराज ने कहा था कि राहुल का दावा झूठा है, उनके परिवार में किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ है। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर राहुल ने कहा कि शिवराज सिंह के परिवार के लोगों का कर्जमाफ हुआ है।
राहुल गांधी ने यहां नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल आम की, कुर्ते की, बादलों की बातें करते हैं। लेकिन, हिंदुस्तान को क्या चाहिए- इस पर बात नहीं करते। मोदी जी ने आम खाना बता दिया, कुर्ता काटना सिखा दिया। अब वो ये बताएं कि उन्होंने 5 साल में करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया।
राहुल ने यहां कहा कि हमने देश-दुनिया के बड़े अर्थशास्त्रियों से सलाह लेकर देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72,000 देने का फैसला लिया है। “न्याय” योजना से किसी को नुकसान नहीं होगा। मोदी ने नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। हम “न्याय” योजना के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत करेंगे।