नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार से लोग 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख रुपए का इलाज करवाकर वापस चले जाते हैं, इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होने से उनको खुशी मिलती है क्योंकि वे हमारे ही देश के लोग है, लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है, दिल्ली कैसे पूरे देश की सेवा कर सकती है? अरविंद केजरीवाल ने यह बयान रविवार को दिया है।
केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में इलाज के लिए दिल्ली आनेवाले बाहर के लोगों पर कॉमेंट किया, जिसपर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूछा है कि बाहरी लोगों के आने से उनका कलेजा क्यों फट रहा है? बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी केजरीवाल के बयान की निंदा की है।
AAP नेता संजय सिंह ने इस मसले पर कहा कि BJP वाले रोज उटपटांग मुद्दे लाते हैं, मजाक की बात ये है कि जो पार्टी बिहार और UP के लोगों की हत्या करवाती है वो अचानक पूर्वांचलियों की चिंता कर रही है।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी नेताविहीन है और अब मुद्दाविहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सामान्य बयान दिया है कि दिल्ली की व्यवस्था बेहतर है इसलिए लोग बाहर से इलाज कराने के लिए आते हैं। संजय सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना से कहां इलाज मिल रहा है?