नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के शेष मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करने के लिए औपचारिक रूप से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से संपर्क किया है।
इससे पहले सभी शेष मैचों को कराची में कराने की योजना थी, लेकिन पीसीबी ने नेशनल कमांड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के साथ-साथ सभी छह फ्रेंचाइजियों की ओर से कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के बीच कराची में मैच न कराए जाने के आग्रह के बाद यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइजियों ने पिछले हफ्ते पीसीबी को एक पत्र लिखा था, जिसमें टूर्नामेंट के शेष हिस्से को यूएई में कराने का प्रस्ताव दिया था। पीसीबी ने मौजूदा योजनाओं की समीक्षा करने के बाद अब यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। महामारी से बदली स्थिति ने फ्रैंचाइजियों को चिंता में डाल दिया है, जिस कारण उन्हें पीसीबी के पास जाना पड़ा था।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने में कई तार्किक और परिचालन मुद्दे हो सकते हैं। वर्तमान में पाकिस्तान से यूएई के लिए काफी कम उड़ानें चल रही हैं और जून ऐसा महीना नहीं है जिसमें यूएई में शीर्ष स्तर का क्रिकेट अक्सर खेला जाए, क्योंकि इस समय यहां भीषण गर्मी होती है।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोकदल के चीफ चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन
उधर पाकिस्तान ने पांच से 20 मई तक देश में आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध का फैसला किया है। इतना ही नहीं देश भर में आज से 15 मई तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के कारण 20 फरवरी से तीन मार्च 14 मैच होने के बाद पीएसएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद टूर्नामेंट को दोबारा दो जून से 20 जून के बीच आयोजित करने की घोषणा की गई थी।