नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामले के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस तथा राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के बीच की मुलाकात ‘शिष्टाचार मुलाकात’ थी।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
मलिक ने कहा कि जब पवार अस्पताल में थे तो उनकी सेहत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कई लोग उनसे मिलने आते थे। इसी तरह से श्री फडनवीस ने भी शिष्टाचार के तौर पर उनसे मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की परंपरा है कि सत्तारूढ़ तथा विपक्षी पार्टियां दुश्मनों की तरह व्यवहार नहीं करती है। यहां पर व्यक्तिगत रिश्तें निभाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात राजनीति से प्रेरित थी।