नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपए और ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए का भुगतान यात्रा को किया जाएगा। तेजस एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी। 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस को हरी झंडी दिखाएंगे।
आईआरसीटीसी ने कहा है कि यात्री अगर समय पर नहीं पहुंचते तो उनको मुआवजा दिया जाएगा। 1 घंटे की देरी होने पर 100 रुपए और 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर प्रत्येक यात्री को 250 रुपए दिए जाएंगे। तेजस एक्सप्रेस पहली ऐसी ट्रेन है, जिसे निजी कंपनी संचालित कर रही है। तेजस ट्रेन की निगरानी आईआरसीटीसी के जिम्मे है।
बता दें कि ट्रेन में बीमा की भी सुविधा दी जाएगी। इसके तहत यात्रा के दौरान यात्रियों का सामान चोरी होने पर 1 लाख रुपए का कवरेज दिया जाएगा। इस ट्रेन में व्यक्तिगत एलसीडी स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं भी मिलेंगी। ट्रेन में दिल्ली से लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 1125 रुपए, जबकि एक्जीक्युटिव चेयरकार का किराया 2310 रूपए होगा।