पटना (बिहार) : कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन पर बैठे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
राजभवन मार्च के लिए पटना के पहाड़ी स्थित जीरोमाइल से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च के लिए निकले लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया.
बाद में प्रशासन की टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने को लेकर कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार कर दी और लाठी भी चार्ज किया.
प्रशासन की टीम ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ा, इस दौरान कई महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को भी पुलिस प्रशासन ने हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें : बोले तेजस्वी यादव- ‘बिहार में कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव, अभी से रहें तैयार’
नए कृषि बिल के विरोध में पटना सिटी के अगमकुंआ के पहाड़ी मोड़ पर पिछले 6 दिनों से प्रदर्शन पर बैठे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जुलूस निकाला लेकिन इस जुलुस को प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर ही रोक दिया.
प्रशासन द्वारा रोके जाने से आक्रोशित पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही प्रदर्शन पर बैठ गए, और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, इस मौके पर पप्पू यादव का कहना था कि जन अधिकार पार्टी देश के किसानों के साथ है और किसानों को उनके हक से कोई वंचित नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
उनका कहना था कि किसानों के हित में उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे सरकार जितना भी जोर लगा ले, पटना में जारी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर सिटी एसडीओ, सिटी डीएसपी, सदर एडिशनल एसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थे.