नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें संस्करण के उद्घाटन दिवस यानी 23 मार्च को बीसीसीआई ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के नाम 20 करोड़ रुपए की राशि दान करने की घोषणा की है। इसके अलावा आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 25 लाख रुपए की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अब बारी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की है।
धोनी की सीएसके टीम भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिजनों की मदद करेगी। टीम के कप्तान धोनी टीम के पहले मैच के दौरान चैक वितरण करेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल में पहला मैच चेन्नई की टीम का ही है। इस बात की जानकारी सीएसके की टीम के मैनेजर राकेश सिंह ने दी है। सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बताया है कि चेन्नई के पहले मैच में जो टिकट बिकेंगे उनका हिस्सा शहीद जवानों के परिजनों को दिया जाएगा। इस दौरान धोनी, जो खुद भारतीय टेरीटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, ये चैक प्रदान करेंगे।
आपको बता दें कि यह मैच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में होने जा रहा है और इसके सभी टिकटों की बिक्री कुछ ही घंटे के अंदर हो गई थी। गौरतलब है कि इस वीभत्स आतंकी हमले में 40 सीआरपीफ जवानों ने अपनी जान गंवाई थी। हाल ही में सम्पन्न हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने आर्मी कैप पहनकर सीआरपीएफ के शहीदों को अपनी श्रद्धांजली दी थी।
मालूम हो कि इससे बीसीसीआई ने भी ने एलान किया था कि आईपीएल के पहले मैच में पुलवामा शहीदों के परिवार वालों की मदद की जाएगी। बीसीसीआई के इस फैसले को पूरा क्रिकेट जगत सराहना कर रहा है। और अब सीएसके ने जो एलान किया वह काबिले तारीफ़ है ।
Virgara Sales Priligy Buy Online viagra Buy Propecia Bangkok Kamagra With Food
Secure Ordering Pyridium Internet Shop Want To Buy Fluoxetine Buying Cialis On Line Safe Website viagra Cialis Libero Kamagra Gel Sachets Online Dostinex Fastest Shipping
Onlinepharmacy24 Progesterone Website Online Pharmacy Usa Prozac cialis 20mg for sale Levitra Vs Viagra Comparison On Sale Generic Free Shipping Zentel Overseas Viagra Alle Erbe Ultimate
Cephalexin For Respiratory Infection In Dogs Viagra Junge Manner cialis levitra mujer Buy Amoxicillin No Prescription Cephalexin Ear Infection buy now tab isotretinoin isotret mastercard cod