नई दिल्ली : सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलनों के बीच कहा है कि पाकिस्तान की भी इसपर नजर है, उसकी हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
सीएम कैप्टन ने कहा कि पाक के खतरे को कम नहीं समझना चाहिए, मुझे पता है कि कितने ड्रोन, हथियार और गोला-बारूद आए हैं, इससे पहले कि चीजें हाथ से निकल जाएं, हमें इस मुद्दे का हल निकालने के लिए काम करना होगा.
ये भी पढ़ें : लेख : माइनस जीडीपी वाले भारत का पहला बजट जिसे शानदार बताया जा रहा है : रवीश कुमार
सीएम कैप्टन की तरफ से किसान आंदोलन पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया गया, इसमें कहा गया है कि सरकार कृषि क़ानून वापस ले और MSP की गारंटी दे.
प्रस्ताव में कहा गया है कि 26 जनवरी को दिल्ली की ‘प्रायोजित’ हिंसा की न्यायिक जांच करवाई जाए, दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस ली जाए और उनको जेलों से तुरंत रिहा किया जाए.
कैप्टन सरकार तीनों कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विधानसभा में दोबारा प्रस्ताव लाएगी और उसे पास करके राज्यपाल को भेजा जाएगा, एक ही प्रस्ताव दो बार विधानसभा में पास होने के बाद राज्यपाल उसको अपने पास नहीं रख सकते हैं, तब विधानसभा का प्रस्ताव राज्यपाल को राष्ट्रपति के पास भेजना ही होगा.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
पंजाब विधानसभा में पास पहले प्रस्ताव को सभी पार्टियां राजभवन देकर आयी थी लेकिन राज्यपाल वीपीएस वदनोर ने यह आगे नहीं भेजा.
कई महीनों से प्रस्ताव राजभवन में पड़ा है, इसलिए सीएम कैप्टन ने दोबारा विधानसभा में प्रस्ताव पास करने की चर्चा छेड़ी है.
सीएम कैप्टन की तरफ़ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया, AAP का आरोप है कि मीटिंग में रखे गए प्रस्ताव में दो बदलाव करने को कहा है, सीएम कैप्टन मानने को तैयार नहीं हुए इसलिए किसान आंदोलन पर बुलाई गई बैठक से बाहर आ गये.