उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस विडियो में कथित तौर पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों से कह रहे हैं कि बीजेपी के समर्थक दुकानदारों से सामान न खरीदें। वह यह भी कह रहे हैं कि उनलोगों के सामान खरीदने से ही बीजेपी वालों की दुकान में सामान बिकता है और उनका घर चलता है।
इस वीडियो में नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से बीजेपी के दुकानदारों से समान न लेने की अपील करतते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा नाहिद हसन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती है और घर चलता है। इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें। सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन ने कहा है कि यदि बाजार में भीड़ है तो एक बाईपास एक विकल्प है।
अब विवाद में आजम खान भी कूद पड़े हैं और उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर पाकिस्तान और यहां तक की कब्रिस्तान की बात कर डाली। आजम खान ने शनिवार को कहा था कि मुसलमानों को 1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं। अगर उसी समय मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिली। अब रुक गए हैं तो मॉब लिंचिंग की सजा भुगतनी ही पड़ेगी।
अगर बाईपास है तो सालों से बने पड़े लोगों के घर क्यों गिराए जा रहे हैं? जबकि उनको अतीत में सभी दलों के नेताओं द्वारा बसाया गया था। हसन ने कहा कि उनके (गरीबों) के घरों को ध्वस्त कर दिया गया और घर की दिवारों के भीतर उनको अपना स्टॉल लगाने के लिए मजबूर भी किया जा रहा है। अगर वे खुले में अपनी दुकान नहीं लगाएंगे तो उनसे सामान कौन खरीदेगा? मैंने भाजपा के दुकानदारों से कहा था कि क्योंकि बीजेपी अभी सत्ता में हैं और उनके कुछ नेता इस तरह की चीजों में शामिल हैं।