उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एएमयू में पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ बिहार से अब एक पाकिस्तान लड़की की एक फोटो को नोटबुक पर छापने को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
दरअसल बिहार के जमुई में स्वच्छता अभियान की नोटबुक में कथित तौर पर एक पाकिस्तानी लड़की को ‘ब्रांड एंबेसडर’ के तौर पर दर्शाया गया है।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जमुई के जिलाधिकारी ने हालांकि जांच के आदेश दिए हैं। जमुई जिला कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “जमुई जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित ‘स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई’ अभियान की नोटबुक के प्रथम पेज पर एक लड़की (बच्ची) की तस्वीर प्रकाशित की गई है। जिसमें एक बच्ची पेंटिंग कांटेस्ट में पाकिस्तानी झंडा बना रही है।
ये मामला शुक्रवार को यह मामला प्रकाश में आया है कि नोटबुक के पहले पेज पर जिस बच्ची की तस्वीर छापी गई है, वह पाकिस्तान में यूनीसेफ की ब्रांड एंबेसडर है।
बताया जा रहा है की जिस बच्ची की तस्वीर प्रकाशित की गई, वह पाकिस्तान की रहने वाली है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विवाद शुरू हो गया।”
अधिकारी ने कहा कि जमुई की जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने नोटबुक को छापने की जिम्मेदारी पटना की एक प्रिटिंग प्रेस को दी थी।
उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसे सात दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
जमुई में बीते महीने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर पांच हजार नोटबुक की छपाई हुई थी जिनमें से अधिकांश का जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में वितरण कराया गया है।