नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का हर कोई कायल है। दुनिया के महान दिग्गज बल्लेबाज मान चुके हैं कि बुमराह का एक्शन किसी भी बल्लेबाज को धोखा दे सकता है। डेथ ओवरों में जहां बल्लेबाज हावी होने की सोचते हैं तो उस दाैरान बुमराह की गेंदबाजी और खतरनाक दिखती है। इस कारण उन्हें डेथ ओवर का ‘स्पेशलिस्ट’ गेंदबाज भी कहा जाता है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दु रज्जाक का मानना है कि जब वो खेलते थे, तब अगर बुमराह होते तो उन्हें खूब पीटते।
रज्जाक के मुताबिक, अगर उन्हें बुमराह का सामना करना पड़ता तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैक्ग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाजों का सामना किया है इसलिए उन्हें खेलने में दिक्कत नहीं होती। वो तो बेबी बॉलर हैं, लेकिन उनकी गेंदों की सीम पोजिशन गजब की है और वो सीधे विकेट पर गिरती है।’
उन्होंने कहा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में भी कहा कि उन्हें सचिन तेंडुलकर के बराबर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘अगर आप 1992 से 2007 के बीच खेले खिलाड़ियों से बात करें तो वे आपको बताएंगे उस दौर में किस स्तर का क्रिकेट खेला जाता था। उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते थे। अब दुनिया में उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं। न उस स्तर की बोलिंग है, न बैटिंग है और न ही फील्डिंग है।’
बुमराह साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से भी वह बाहर हैं। बुमराह की चोट में जल्दी से सुधार हो रहा है और अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम के चयन के लिए उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद की जा रही है।