जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में राजनेता ही नहीं उसके क्रिकेटर्स भी अभी तक बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का नाम भी शामिल हो गया है। मियांदाद से पहले शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद जैसे क्रिकेटर भी भारत के इस आंतरिक मुद्दे पर अपनी बौखलाहट दिखा चुके हैं।कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए जावेद मियांदाद अपना आपा तक खो बैठे और उन्होंने पाकिस्तान की मीडिया में बयान दिया कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम सिर्फ दिखाने के लिए बल्कि चलाने के लिए हैं।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी मियांदाद ने कहा कि अगर आपके (पाकिस्तान) पास लीथल वैपन (घातक हथियार) हैं तो अपनी जान बचाने के लिए अटैक!, आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए। मियांदाद ने कहा कि दुनिया भर में एक ही नियम है कि सेल्फ डिफेंस में आप हमला कर सकते हैं, जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।
जब जावेद मियांदाद से पूछा गया कि वो हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी को क्या पैगाम देंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है, अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है, हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।’
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का बिल गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा और लोकसभा में पेश किया था, अब नए कानून के तहत धारा 370 का केवल एक खंड जम्मू-कश्मीर पर लागू होगा, अब जम्मू कश्मीर से लद्धाख अलग हो गया है और ये दोनों केंद्र-शासित प्रदेश होंगे, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी लेकिन लद्धाख में विधानसभा नहीं होगी।
बौखलाए पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दिया दो टूक जवाब
हाल ही में एक जनसभा में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी, मालूम हो कि ऐसी खबरें आईं थीं कि इमरान खान सरकार को डर लग रहा है कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद भारत अब पीओके में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है, जिसके बाद से भारत के रक्षा मंत्री ने ये बयान दिया।