पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार करते हुए उसे 657 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रही। इसके बाद इमाम-उल-हक (90*) और अब्दुल्लाह शफिक (89*) की सलामी जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए 51 ओवर में 181 रन जोड़ दिए।
दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लिश टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई, 150 के तक जाते जाते टीम पाकिस्तानी बॉलर के सामने सरेंडर कर गई। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 657 बना कर पाकिस्तानी टीम के होश उड़ा दिए।
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली, बेन डकेट के साथ ही ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतक लगाया। यह पहला मौका है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। ब्रूक मैच के दूसरे दिन 153 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद आउट हुए। वहीं पाकिस्तान में भी यह पहला मौका है, जब किसी पारी में 4 बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकले।