पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दिवालिया होने से बचने के लिए वो IMF से लोन मांग रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार को एक समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया चुका है। हम सब एक दिवालिया हो चुके देश में रह रहे हैं।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से पाया जा सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष इस संबंध में मदद नहीं कर सकता। मंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया है।
पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि आपने लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। इकोनॉमिक मेल्टडाउन हो रहा है। ARY न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह हो नहीं रहा है, बल्कि ऐसा हो चुका है। हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं। अपने भाषण के दौरान पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने देश को आर्थिक संकट से उबारने का उपाय भी सुझाया।
इमरान खान सरकार पर आरोप मढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नज़रअन्दाज़ किया गया है। डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए। वहीं, आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
आसिफ ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की सेना के जवानों के शहीद होने पर भी शोक जताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इस मुद्दे से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकवादियों को दो साल पहले देश में बसने दिया गया था।