पाकिस्तान के एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोलीबारी हुई। इन फायरिंग में इमरान खान को पैरों में गोली लग गई है। उनके लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां डॉकटरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। हालांकि जानकारी के मुताबिक इमरान खान की स्थिति अभी स्थिर है।
इमरान खान पर हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी इमरान खान पर हमले की कड़ी निंदा कर रहे है और पूर्व कप्तान के सलामती की दुआ मांग रहे हैं। मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान पर हुए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह कप्तान को सलामत रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान की हिफाजत करे, आमीन।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हमले के बाद का वीडियो ट्वीट किया और कहा, इमरान खान पर हमले के बारे में सुना। अल्हम्दुलिल्लाह वह ठीक हैं। उनकी यह क्लिप हमले के बाद की है। मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करके कहा, इमरान खान पर हमले की निंदा करता हूं। वह सुरक्षित रहें और जल्द ठीक हों। आमीन।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री आजादी मार्च के दौरान हमले का शिकार हो गए। एक शख्स ने भीड़ के बीच में से कंटेनर को निशाना बनाया जिस पर इमरान खान खड़े हुए थे। हालांकि, पीछे से दूसरे शख्स उसका हाथ पकड़ लिया जिससे गोली इमरान के पैर में लगी है। बाबर आजम ने इस हमले को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इमरान खान के लिए दुआ मांगी है।