नई दिल्ली : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में भारी फेरबदल किया है, मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने 20 सदस्यीय टीम घोषित की.
उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना है, टीम में कुल नौ नये चेहरे शामिल किये गये हैं.
पहले टेस्ट मैच से पूर्व इस टीम में भी काट छांटकर 16 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी, दक्षिण अफ्रीकी टीम शनिवार को कराची पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : ‘सरकार 100 बार भी बुलाएगी तो हम जाएंगे : किसान नेता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील, कामरान गुलाम, ऑलराउंडर आगा सलमान, बायें हाथ के स्पिनर नौमान अली, ऑफ स्पिनर साजिद खान और तेज गेंदबाज हसन अली और ताबिश खान को पहली बार टीम में लिया गया है.
चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टेस्ट टीम में शामिल किया है, उन्हें टी20 विशेषज्ञ के तौर पर न्यूजीलैंड भेजा गया था, इसके अलावा टी20 के एक अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी टीम में रखा गया है.
36 वर्षीय ताबिश खान ने साल 2002 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था, तेज गेंदबाज ताबिश खान ने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 598 विकेट लिए हैं.
इस सत्र में भी उन्होंने 30 विकेट चटकाया है, ताबिश ने 58 लिस्ट ए मैचों में 73 जबकि 43 टी20 मैचों में 42 विकेट चटकाया है.
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड में लचर प्रदर्शन के बाद छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह को चोटिल होने के कारण टेस्ट टीम में नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
न्यूजीलैंड दौरे से जिन तीन अन्य खिलाड़ियों को बाहर किया गया है उनमें स्पिनर जफर गोहार, तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और सोहेल खान शामिल हैं.
पाक टीम :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), इमरान बट, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सऊद शकील.
कामरान गुलाम, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान, हारिस रऊफ, साजिद खान, नौमान अली, यासिर शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज.