नई दिल्ली : पाक और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरा वनडे मुकाबले में पाक भले हीरनों से हार गया हो लेकिन फखर जमां ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को दिल जीत लिया है, दरअसल फखर जमां ने साउथ अफ्रीका से मिले 342 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए महज 155 गेंदों में 193 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज इमामुल हक के साथ ओपनिंग करने आए फखर जमां ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और अकेले ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को धूल चटाते नजर आए, हालांकि पाकिस्तान का पहला विकेट सिर्फ 7 रनों पर इमामुल हक के रूप में गिर गया था.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
महज 7 रन पर पहला विकेट गिरने के बावजूद फखर जमां ने हार नहीं मानी 10 छक्के और 19 चौकों की मदद से 155 गेंदों में 193 रन बनाए, लेकिन कहा जा रहा है कि फखर जमां को साउथ अफ्रीका ने धोखे से आउट किया है.
इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स साऊथ अफ्रीकी विकेट कीपर को भी लोग बुरा भला बोल रहे हैं, दरअसल क्विंटन डिकॉक पर आरोप है उन्होंने फखर जमां को धोखे से आउट किया है, इसके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस समय फखर जमां 50वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा रन पूरा करने के लिए विकेट कीपर की तरफ दौड़ रहे थे तो वहां डिकॉक ने कुछ इस तरह इशारा जैसे गेंदबाज रन पूरा करने वाले बल्लेबाज आउट होने वाला हो.
De Kock 😹😹 Pro Version Of Sanga.
Well Played Fakhar Zaman. pic.twitter.com/CwPOIpalRI
— Ravi Mishra (@G33kBoyRavi) April 4, 2021
ऐसे में कीपर की तरफ दौड़ रहे फखर जमां का ध्यान गेंदबाज की तरफ जाने वाले बल्लेबाज की तरफ चला जाता और उसे देखने लगते हैं और इतने में फील्डर एडन मरकरम विकेट कीपर की तरफ फेंक देता है, जिससे फखर जमां धोखे में रहकर आउट हो जाते हैं, इससे पाकिस्तानी फैंस समेत भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी डिकॉक की इस हरकत को गलत बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
इस सब के अलावा फखर जमां का यह रिकॉर्ड अपने आप में खास है, क्योंकि वनडे मैच के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी चेज करते समय इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया, इससे पहले शेन वॉटसन ने साल 2011 में बंग्लादेश के खिलाफ (185*) रन बनाए थे.
इसके अलावा एमएस धोनी ने 2005 में बांग्लादेश के गही खिलाफ 183* रन बनाए थे, वहीं अगर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे.