नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल में खेले गए पाक को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.
इसके साथ ही कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का वाइटवॉश कर दिया है, मैच के आखिरी दिन पाक टीम अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर आउट हो गई.
काइली जैमिसन के सामने पाक बल्लेबाजी धराशायी हो गई, उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : चर्चा करने का नाटक कर रही मोदी सरकार : शिवसेना
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर पहुंच गई है.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, पाक टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाए, अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 रन बनाए, जैमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए.
इसके जवाब में कप्तान केन विलियमसन ने शानदार दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स व डेरेल मिशेल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 659 रन का विशाल स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
दूसरी पारी में पाक एक बार फिर जैमिसन के सामने परेशान नजर आया, जैमिसन ने छह विकेट लेकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
पूरी टीम सिर्फ 186 रन पर सिमट गई, उसका कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाया, जैमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी बढ़िया गेंदबाजी की, उन्होंने तीन विकेट लिए.