ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल की शादी के कुछ दिन बाद शुक्रवार को उनके पिता रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई है। रितेश इस इमारत में नहीं रहते थे। जहां उनके माता-पिता रह रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के रूप में हुई। हादसे के वक्त रितेश अग्रवाल, उनकी मां और उनकी नव विवाहित पत्नी गीतांशा फ्लैट में ही मौजूद थे।
रितेश अग्रवाल ने कहा- “भारी मन से, मैं और मेरा परिवार, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारी मार्गदर्शक रोशनी और ताकत, मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर एक दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में देखा और हमें आगे बढ़ाया।
रमेश अग्रवाल को हाल ही में अपने 29 वर्षीय उद्यमी बेटे की गीतांशा सूद के साथ शादी में देखा गया था। इस जोड़े ने 7 मार्च को दिल्ली के पांच सितारा ताज पैलेस होटल में एक हाई-प्रोफाइल शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था।
बता दें कि ओयो रूम्स दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ती होटल चेन है। कंपनी के नेटवर्क की बात करें तो ये 35 से ज्यादा देशों में 1.5 लाख से होटल्स से जुड़कर काम कर रही है। Oyo लोगों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ अपना पसंदीदा होटल किफायती कीमत पर बुक कराने की सुविधा देती है।