ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जय श्री राम और वंदे मातरम पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने कहा कि जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने पर लोगों को पीटा जा रहा है और ऐसी घटनाएं रुक नहीं रहीं हैं. ओवैसी ने ये भी कहा कि इसका निशाना केवल मुसलमानों और दलितों को बनाया जा रहा है. इन सभी को पीछे उन्होंने संगठनों को जिम्मेदार ठहराया जो संघ परिवार से जुड़े हुए हैं.
ओवैसी रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने वालों को पीटा जा रहा है। यह घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। केवल मुस्लिम और दलितों को टारगेट किया जा रहा है। इसके पीछे जो भी संगठन हैं, उनका संबंध संघ परिवार से है। वंदे मातरम और जय श्रीराम नारों के बहाने ओवैसी ने जमकर आरएसएस की आलोचना की। ओवैसी ने कहा कि, ‘मैं तो इस बात को जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि जय श्री राम वाले एपिसोड अब थमने वाले नहीं है बल्कि और अधिक बढ़ने वाले हैं।
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कह रहे हैं रोक नहीं पा रहे हैं। नकवी साहब कहते है इस कम्यूनल एंगल से न देखा जाए क्या उन्हें दिखता नहीं है कि विक्टिम कौन है? कभी थाने में मुस्लिम को पीट दिया क्योंकि उसने जेएसआर का नारा नहीं लगाया। इससे पहले ओवैसी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और आरएसएस ने समाज में ऐसा माहौल बना दिया है, जिससे मुस्लिम आतंकी, राष्ट्रविरोधी या फिर गोहत्या करने वाले के रूप में देखे जा रहे हैं।
बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में 24 साल के युवक तबरेज अंसारी उर्फ सोनू को चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। उससे जबरन जय श्री राम और जय हनुमान भी बुलवाया गया। बाद में उसकी जेल में मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में यूपी के कानपुर में एक 16 साल के मुस्लिम लड़के को कुछ अज्ञात लोगों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने टोपी पहन रखी थी और उसने जय श्रीराम के नारे लगाने से मना कर दिया था।