उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के इब्राहिमपुर में सोमवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का एक मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हिंसा के दौरान SHO के चुन-चुनकर मारने वाले बयान का वीडियो वायरल हुआ तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।
ओवैसी एक वीडियो जारी करते हुए CM योगी से पूछा कि वो उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कब एक्शन लेंगे जो कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है। अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए ओवैसी ने कहा, “सुल्तानपुर हिंसा के बाद ‘मुसलमानों को चुन चुनकर क़त्ल’ करने की बात करने वाले पुलिस अफसर पर क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार कोई कार्रवाई करेगी? और कब करेगी?”
ओवैसी ने कहा कि ये लोग जान लें कि दुनिया गूंगी और बहरी नहीं है। एक शख्स है, जो उनके जुल्म की दास्तां को देश और दुनिया के सामने रखता आया है और रखता रहेगा। हम गलत को गलत कहते रहेंगे और पुलिस का काम यह नहीं है कि वो किसी एक समुदाय की तारीफ करे और दूसरे समुदाय को निशाना बनाये। पुलिस का काम इंसाफ करने का है।